रावण खलनायक नहीं था, वह भी एक मनुष्‍य था !’

‘आदिपुरुष’ फिल्‍म में रावण की भूमिका निभानेवाले अभिनेता सैफ अली खान की नई (?) खोज !

 

  • रावण खलनायक और राक्षस था, यह बात सर्वविदित होते हुए भी फिल्‍म के द्वारा उसका उदात्तीकरण करने का प्रयास होता हो, तो हिन्‍दुओं को इसके विरुद्ध तुरंत वैधानिक पद्धति से आवाज उठाकर उसे रद्द करने के लिए बाध्‍य करना चाहिए !

  • सैफ अली खान कल गजनी, मोहम्‍मद गोरी, अकबर, औरंगजेब, आदि को भी खलनायक नहीं, अपितु मनुष्‍य प्रमाणित करने का प्रयास करेंगे, इसे ध्‍यान में लें !

मुंबई – अभिनेता सैफ अली खान ने एक अंग्रेजी दैनिक के साथ की गई भेंटवार्ता में यह जानकारी दी है कि ‘हमने रावण को आज तक केवल खलनायक की भूमिका में ही देखा है; किंतु वह खलनायक नहीं था, अपितु वह भी एक मनुष्‍य था । दर्शकों को ‘आदिपुरुष’ फिल्‍म में रावण मनुष्‍य के रूप में कैसा था ?, इसका चित्रण देखने को मिलेगा ।’ ‘आदिपुरुष’ फिल्‍म वर्ष २०२२ में प्रदर्शित होनेवाली है । इसमें सैफ अली खान ने रावण की भूमिका निभाई है ।

खान ने आगे कहा कि रावण और भगवान श्रीराम के युद्ध की भी एक पृष्‍ठभूमि थी । लक्ष्मण ने शूर्पणखा की नाक काट दी थी । तत्‍पश्‍चात यह युद्ध तो होने ही वाला था ।
आपत्तिजनक टिप्‍पणी करने के कारण, उनके विरोध में आपराधिक मामला दर्ज किया गया है । विश्‍व हिन्‍दू महासंघ के देहली प्रदेशाध्‍यक्ष, राजेश तोमर द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर यह अपराध दर्ज किया गया है । सैफ अली खान ने इसके लिए क्षमायाचना की है । (८.१२.२०२०)