केरल के, ‘सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी’ परिसर का पू. गोलवलकर गुरुजी के नाम पर नामकरण करने का निर्णय !

केरल सरकार और कांग्रेस का जोरदार विरोध !

बाएं से मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और सरसंघचालक पू. गोलवलकर गुरुजी

तिरुवनंतपुरम (केरल) – राज्य में राजीव गांधी सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी का नामकरण द्वितीय सरसंघचालक, पू. गोलवलकर गुरुजी के नाम पर करने के केंद्र सरकार के निर्णय का राज्य की कम्युनिस्ट सरकार और विपक्षी कांग्रेस ने विरोध किया है । उन्होंने आरोप लगाया है कि, ‘भाजपा हर चीज को धार्मिक रंग देने की कोशिश कर रही है, साथ ही विज्ञान के क्षेत्र में पु. गोलवलकर गुरुजी का क्या कार्य है ?’

केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री, हर्षवर्धन ने इस क्षेत्र को ‘श्री गुरुजी माधव सदाशिव गोलवलकर नेशनल सेंटर फॉर कॉम्प्लेक्स डिसीज इन कैंसर एंड वायरल इन्फेक्शन्स’ रखने के लिए सूचित किया था । इस पर मुख्यमंत्री, पिनाराई विजयन ने फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए कहा है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक के नाम पर नामकरण करने की मांग की है ।