इस विषय में भारत के तथाकथित धर्मनिरपेक्षतावादी, आधुनिकतावादी और छपाक प्रेमी मुंह नही खोलेंगे, यह ध्यान दीजिए !
इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – एक मुसलमान युवक से विवाह का प्रस्ताव नकारने पर एक ईसाई युवती की हत्या करने की घटना सामने आई है ।
रावलपिंडी के कोरल पुलिस थाने के अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । मुख्य आरोपी शहजाद की खोज की जा रही है । शहजाद की मां ने उसके लडके के विवाह के लिए युवती सोनिया के यहां प्रस्ताव भेजा था । सोनिया के माता-पिता ने मना कर दिया; कारण वह अन्य युवक से विवाह करने वाली थी । इस बात से क्रोधित होकर सोनिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई।