दिल्ली सीमा पर चल रहे पंजाब और हरियाणा के किसानों के आंदोलन में खालिस्तान समर्थक भी सहभागी है, ऐसा ध्यान में आ रहा है । एक खालिस्तान समर्थक ने तो ‘इंदिरा गांधी को जैसे जान से मारा था, वैसे ही प्रधानमंत्री मोदी को भी जान से मारेंगे’, ऐसा न्यूज चैनल के प्रतिनिधि को कैमरे के सामने धमकी देते हुए कहा था । अब योगराज सिंह के विधान को देखते हुए ऐसे लोंगों को केंद्र ने ढूंढ कर उनके ऊपर कठोर कार्यवाही कर देशद्रोही खालिस्तानी मोहीम को मसल देना चाहिए !
नई दिल्ली – पूर्व क्रिकेट खिलाडी योगराज सिंह (क्रिकेट खिलाडी युवराज सिंह के पिता) ने यहा चलरहे किसान आंदोलन में जाकर ‘हिंदु गद्दार हैं, उन्होने १०० वर्षों तक मुगलों की गुलामी की’, ऐसा वक्तव्य दिया । इसके बाद उन्होने महिलाओं के विषय में भी आक्षेपार्ह वक्तव्य दिया । इस कारण सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना की जा रही है । उनको गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है । इस विषय पर ट्विटर ट्रेंड भी किया गया । योगराज सिंह किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए वहां गए थे ।
Yograj singh abusing Hindus and calling all Hindu women prostitute is not at all acceptable. He deserves to be in jail.
Now you know this isn’t any farmers, these are Pakistani Backed Khalistanis dividing Hindus & Sikhs#ArrestYograjSingh @HMOIndia pic.twitter.com/KKnuCQTmGe
— Arun Pudur ( अरूण् पुदुर् ) (@arunpudur) December 4, 2020