असम सरकार ‘लव जिहाद’ की घटनाएं रोकने हेतु कानून बना रही है ! – असम के वित्तमंत्री, हिमंत बिस्वा सरमा

  • हिन्दुओं को यही लगता है कि प्रत्येक राज्य को ऐसा कानून बनाने की अपेक्षा, केंद्र की भाजपा सरकार पूरे देश के लिए लव जिहादविरोधी कानून बनाए !

  • लव जिहाद विरोधी कानून बनाकर नहीं रुकना चाहिए, अपितु मूलतः हिन्दू महिलाओं और युवतियों को धर्मशिक्षा देकर उन्हें साधना के संस्कार देकर सात्त्विक बनाया गया तो वे लव जिहाद के षड्यंत्र की बलि नहीं चढेगी ; इसे ध्यान में लेना होगा !
हिमंत बिस्वा सरमा

गुवाहाटी (असम) – असम में भी लव जिहाद विरोधी कानून बनाया जा रहा है । इसके अंतर्गत, दंपति को विवाह के १ माह पूर्व सरकार को आलेख के साथ अपना धर्म और आय की जानकारी देनी पडेगी ।

राज्य के वित्तमंत्री, हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण करने के उद्देश्य से यह कानून बनाया जानेवाला है । यह कानून उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश, इन राज्यों में बनाए गए लव जिहाद विरोधी कानून की भांति नहीं होगा ; परंतु इसमें कुछ समानता रहेंगी । यह कानून सभी धर्मों के लिए सर्वसमावेशी कानून होगा ।