अंतर्गत मामले में हस्तक्षेप करने का प्रयास न करें ! भारत की कनाडा के प्रधानमंत्री को समझाईश

कनाडा में बडी संख्या में सिख रहते हैं और दिल्ली में आंदोलन करने वाले किसान बडी संख्या में सिख होने के कारण ट्रुडो ने मतों के लालच में इस आंदोलन पर टिप्पणी की है, ऐसा ध्यान में आता है ! जैसा भारतीय नेता करते हैं, वैसा ही ट्रुडो ने किया है !

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो

नई दिल्ली – पिछले कई दिनों से दिल्ली की सीमा पर हो रहे किसान आंदोलन पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने टिप्पणी की है । इस पर भारत के विदेश मंत्रालय ने ‘भारत के अंतर्गत मामले में हस्तक्षेप करने का प्रयास न करें’, ऐसे शब्दों में ट्रुडो को समझाईश दी है । उसी तरह भाजपा, शिवसेना ने ट्रुडो पर टिप्पणी की है ।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि, भारतीय किसानों के संबंध में कनाडा के नेताओं के कथन गलत जानकारी पर आधारित है । इस प्रकार के कथनों का कोई अर्थ नही है, विशेषकर जब प्रश्न एक लोकतांत्रिक देश का हो । राजनैतिक उद्देश्यों के लिए कूटनीति की ओछी बात को गलत नहीं समझा जाना चाहिए ।