(कहते हैं) ‘आपकी पीढी समाप्त हो जाएगी; परंतु हैदराबाद का नाम भाग्यनगर नहीं होगा !’ – असदुद्दीन ओवैसी की चुनौती

  • इलाहाबाद का प्रयागराज, फैजाबाद का नाम अयोध्या हो सकता है, तो हैदराबाद का भाग्यनगर क्यों नहीं हो सकता ? हिन्दू राष्ट्र में गुलामी का प्रत्येक प्रतीक मिटाया जाएगा !

  • निजाम के वंशजों की इस चुनौती को शाश्वतरूप से दबाने के लिए हिन्दू राष्ट्र के बिना दूसरा कोई विकल्प नहीं है !

भाग्यनगर (तेलंगाना) – एम्.आई.एम्. के अध्यक्ष तथा सांसद ने शहर के मतदाताओं का आवाहन करते हुए कहा कि आपकी पूरी पीढी समाप्त हो जाएगी; परंतु हैदराबाद शहर का नाम वही रहेगा । चुनाव हैदराबाद और भाग्यनगर के मध्य है । यदि आपको ऐसा लगता है कि हैदराबाद का नाम बदला नहीं जाए, तो आप एम्.आई.एम्. को ही मतदान कीजिए । आजकल भाग्यनगर महानगरपालिका के लिए चुनाव प्रचार जोरोंपर है, उसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक सभा को संबोधित करते हुए ‘हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर किया जाएगा’, ऐसा कहा था । उसपर ओवैसी ने उक्त चुनौती दी ।

ओवैसी ने यह प्रश्न भी किया कि भाजपा हैदराबाद का नाम बदलना चाहता है । उन्हें सभी स्थानों के नाम बदलने हैं । आपका नाम बदला जाएगा; परंतु कभी हैदराबाद का नाम नहीं बदलेगा ।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री यहां आते हैं और हैदराबाद का नाम बदलने की बात कहते हैं । क्या आपने नाम बदलने का ठेका ले रखा है ?