‘कौन बनेगा करोडपती’ कार्यक्रम में हिन्दुओं की धार्मिक भावनाएं आहत करने के संदर्भ में न्यायालय में शिकायत

शिकायत में अमिताभ बच्चनसहित ७ लोगों के नाम

मुजफ्फरपुर (बिहार) – सिकंदरपुर के आचार्य चंद्रकिशोर पराशर ने यहां के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी न्यायालय में दूरचित्रवाहिनीपर प्रसारित होनेवाले ‘कौन बनेगा करोडपति’ कार्यक्रम के विरुद्ध धार्मिक भावनाएं आहत करने के संदर्भ में शिकायत की है । इसमें अभिनेता अमिताभ बच्चन, निर्देशक अरुणेश कुमार, राहुल वर्मा, वाहिनी के अध्यक्ष मनजीत सिंह, सी.ई.ओ. एन्.पी. सिंह और सहभागी प्रतियोगी बेजवारा विल्सन इन ७ लोगों के विरुद्ध शिकायत की गई है । इसपर ३ दिसंबर को सुनवाई होगी ।

चंद्रकिशोर पराशर ने यह आरोप लगाया कि ३० अक्टूबर को प्रसारित कार्यक्रम में बैजवारा विल्सन प्रतियोगी थे, तब अमिताभ बच्चन ने ६४ लाख रुपए की पुरस्कार राशि के लिए ‘२५ सितंबर १९२७ को डॉ. भीमराव आंबेडकर के अनुयायियों ने किस धर्मग्रंथ के पन्ने जलाए थे ?’, इस प्रश्न के उत्तर के लिए ‘विष्णुपुराण, भगवद्गीता, ऋग्वेद एवं मनुस्मृति’ ये ४ विकल्प दिए थे । जानबूझकर यह प्रश्न पूछकर हिन्दुओं की धार्मिक भावनाएं आहत करने का प्रयास किया गया है ।