इस्लामिक देशों के संगठन की बैठक में काश्मीर पर चर्चा नहीं होगी !

पाकिस्तान को फिर से थप्पड !

इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – ‘ऑर्गनायज़ेशन ओफ इस्लामिक को-ऑपरेशन ( ओ.आई.सी. ) की बैठक में कश्मीर पर चर्चा नहीं की जाएगी । यह विषय इस बैठक के लिए आरक्षित नहीं है, अत: पाकिस्तान को एक बार पुनः थप्पड लगा है । इस बैठक में इस्लामिक देशों के विदेश मंत्रियों द्वारा भाग लिया जाएगा । इससे पहले पाकिस्तान ने घोषणा की थी कि वह बैठक में कश्मीर मुद्दे पर चर्चा करेगा ।

ओ.आई.सी. के महासचिव, युरुफ अल-ओथाईमीन ने कहा, कि विदेश मंत्रियों की बैठक “आतंकवाद के विरुद्ध शांति और विकास के लिए एकता”, विषय पर केंद्रित होगी । इसमें फिलिस्तीन, हिंसा, उग्रवाद, आतंकवाद, इस्लामोफोबिया, धर्म की निंदा, साथ ही मुसलमान अल्पसंख्यक, संगठन के बाहर के देशों में मुसलमानों की स्थिति और रोहिंग्या के लिए धन जुटाने पर चर्चा होगी ।