लक्ष्मणपुरी (उत्तर प्रदेश) – उत्तर प्रदेश सरकार की मंत्रिपरिषद ने अयोध्या में बनाए जा रहे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को ‘मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हवाई अड्डा, अयोध्या’ नाम देने का प्रस्ताव पारित किया है । इस संबंध में राज्य विधानसभा में पारित प्रस्तावित संकल्प के आलेख का भी अनुमोदन किया गया ।
The state government said that in a meeting led by CM @myogiadityanath, the cabinet approved naming the airport as the Maryada Purshotam Shriram Airport.https://t.co/kmeXmka2af
— Hindustan Times (@htTweets) November 25, 2020
राज्य विधानसभा द्वारा यह प्रस्ताव पारित करने के उपरांत उसे विमान उड्डयन मंत्रालय को भेजा जाएगा । राज्य सरकार की ओर से भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण को ६०० एकड भूमि उपलब्ध करवाई जाएगी । हवाई अड्डा, साथ ही अन्य आवश्यक सुविधाओं के लिए ५२५ करोड रुपए का प्रावधान करने को भी सहमति दी गई है ।