|
बीजिंग (चीन) – भारत द्वारा चीनी एप्सपर लगाया गया प्रतिबंध विश्व व्यापार संगठन के नियमों का उल्लंघन करतेवाला है । चीनी एप्सपर प्रतिबंध लगाने के लिए बार-बार राष्ट्रीय सुरक्षा का प्रश्न उठाया जा रहा है, जिसका चीन विरोध करता है । आशा है कि भारत अपने बाजार में सभी को निष्पक्षता के साथ व्यापार करने देगा और भेदभाव नहीं करेगा, इन शब्दों में चीन ने उसके ४३ एप्सपर भारत द्वारा लगाए गए प्रतिबंध का विरोध किया है । भारत ने पिछले कुछ महीनों में कुल २६८ चीनी एप्सपर प्रतिबंध लगाया है ।
China demands India to rescind a ban on mobile apps amid tensions over border standoff https://t.co/ZR69D8k56T
— TRT World (@trtworld) November 25, 2020
चीन की प्रवक्ता जी रोंग ने भारत के निर्णय का विरोध करते हुए कहा कि चीनी प्रतिष्ठान अंतरराष्ट्रीय नियमों का और संबंधित देशों के अन्य नियमों का और कानून का पालन कर ही अपना व्यवसाय चलाते हैं । चीन और भारत एक-दूसरे के लिए संकटकारी नहीं, अपितु एक-दूसरे के विकास के अवसर हैं । दोनों बाजुओं से द्विपक्षीय आर्थिक और व्यापारी संबंध पहले की तरह उचित मार्गपर लाने चाहिएं । उससे दोनों देशों की अर्थव्यवस्था और व्यापारी संबंध पहले की तरह सामान्य होंगे और उससे दोनों देशों को लाभ मिलेगा ।