हैदराबाद (तेलंगाना) – ‘एम.आई.एम. नेता, असदुद्दीन ओवैसी, और उनके भाई, अकबरुद्दीन ओवैसी, रोहिंग्या मुसलमानों को भारत लाने की बात करते हैं लेकिन वे कभी भी विकास की बात नहीं बोलते’ ; बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष और सांसद, तेजस्वी सूर्या, ने यहां एक अभियान रैली में कहा । नगर निगम चुनाव प्रचार के अवसर पर हैदराबाद में अभियान रैली का आयोजन किया गया था । सूर्या ने दावा किया कि, एम.आई.एम. को दिया गया वोट, भारत एवं उन स्तंभों के विरुद्ध होगा, जिन पर भारत खड़ा है ।
Owaisi brothers allowed only Rohingya Muslims to Hyderabad, not development: BJP MP@Tejasvi_Suryahttps://t.co/AHKmA4jHrt
— TIMES NOW (@TimesNow) November 23, 2020
तेजस्वी सूर्या ने आगे कहा कि, ‘ओवैसी, मुहम्मद अली जिन्ना की तरह इस्लामवाद, अलगाववाद और कट्टरवाद की भाषा बोलते हैं । देश में हर किसी को ओवैसी के अलगाववादी और धार्मिक राजनीति के विरुद्ध खड़ा होना चाहिए । आज हैदराबाद बदलेगा , कल तेलंगाना बदलेगा , फिर दक्षिण भारत और अंत में पूरा राष्ट्र बदल जाएगा ।’