उत्तर भारत में कोरोना के बढते संक्रमण के कारण पुनः प्रतिबंध !

नई देहली – देश में कोरोना संक्रमण की बढती मात्रा को ध्यान में लेते हुए मध्य एवं उत्तर भारत के अनेक राज्यों में भले ही यातायात बंदी नहीं लागू की गई हो; परंतु अनेक प्रतिबंध घोषित किए गए हैं । देहली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान और मध्य प्रदेश राज्यों में कोरोना संक्रमितों की संख्या लक्षणीयरूप से बढती हुई दिखाई दे रही है, तो बंगाल, महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल राज्यों में यह अनुपात अल्प हुआ दिखाई दिया है ।

हरियाणा में ३० नवंबरतक विद्यालय बंद रखे गए हैं । मध्य प्रदेश के ५ जनपदों में रात के समय में यातायात बंदी लागू रहेगी । गुजरात के कर्णावती, सूरत, बडोदरा और राजकोट जनपदों में रात के समय संचारबंदी लागू रहेगी । राजस्थान के ३३ जनपदों में भी संचारबंदी लागू की गई है ।