पाकिस्तान में हर दिन बलात्कार की ११ घटनाएं होती हैं

पिछले ६ वर्षों में २२००० प्रकरणों में केवल ७७ लोगों को दोषी ठहराया गया

पाकिस्तान जैसा इस्लामिक देश भी बलात्कार जैसे अपराधों के लिए अपने देश में शरिया अदालत का गठन नहीं करता तथा शरीर के अंगों को काटने , अपराधियों को खुलेआम चौक में बांधकर पत्थर मारने की सजा नहीं देता , यह उनके ढोंगभरे शरियत प्रेम को दर्शाता है ।

इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – पाकिस्तान में प्रतिदिन बलात्कार की ११ घटनाएं होती हैं, जबकि पिछले छह वर्षों में देश में बलात्कार की २२,००० से अधिक घटनाएं हुई हैं; हालांकि, केवल ७७ प्रकरणों में अभियुक्तों को दोषी ठहराया गया है। इसका मतलब है कि केवल ०.३ प्रतिशत दोषियों को ही दंड दिया गया है । ये आंकड़े सरकारी एजेंसियों द्वारा प्रदान किए गए हैं।

कानून और व्यवस्था, सामाजिक दबाव और कानून की कमियों के कारण, बलात्कार के केवल ४१ प्रतिशत प्रकरण ही पुलिस को रिपोर्ट किए जाते हैं। इन आंकड़ों के जारी होने के बाद, पाकिस्तानी सरकार ने बलात्कार के मामलों की सुनवाई के लिए विशेष अदालतें गठित करने का निर्णय लिया है।