वाशिंगटन (अमेरिका) – अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने कार्यकाल की समाप्ति से पूर्व ही चीनी कंपनियों को संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में निवेश करने पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है । इसके अनुसार, चीनी सेना से संबद्ध कोई भी चीनी प्रतिष्ठान संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में निवेश नहीं कर सकता है ।
Trump has signed an executive order banning Americans from investing in firms the administration says are owned or controlled by the Chinese military https://t.co/OFkPG8o7KO
— CNN Breaking News (@cnnbrk) November 12, 2020
संयुक्त राष्ट्र अमेरिका ने चीनी सेना से संबद्ध होने का हवाला देते हुए ३१ ऐसे प्रतिष्ठानों को निवेश करने से प्रतिबंधित कर दिया है । ट्रम्प के निर्णय से चीन की अर्थव्यवस्था को आघात पहुंचने की संभावना है । यह आदेश अगले वर्ष ११ जनवरी से लागू होगा । नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन २० जनवरी को शपथ लेंगे । यह देखना शेष है कि उनकी सरकार के सत्ता में आने पर यह आदेश मान्य रहेगा अथवा नहीं ।