क्या विश्वासघाती चीन ने अपने सैनिकों को वापस लिया ? भारतीय सेना को उचित सत्यापन कर, और अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है जिससे चीन पुन: घुसपैठ न कर सके !
नई देहली : पिछले आठ महीने से लद्दाख के पैंगोंग क्षेत्र की सीमा पर भारत और चीन के मध्य चल रहा विवाद अब सुलझ जाएगा । आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि दोनों देशों ने सभी विवादित क्षेत्रों से सैनिक और हथियार वापस लेने के लिए तीन चरण की प्रक्रिया पर सहमति व्यक्त की है ।
India and China on verge of reaching agreement to resolve border standoff in eastern Ladakh https://t.co/hTcm5W4NAY
— Zee News English (@ZeeNewsEnglish) November 11, 2020
चुशुल में भारत और चीन के मध्य उच्च स्तरीय सैन्य वार्ता के ८वें दौर में इसे अंतिम रूप दिया गया ।
(सौजन्य : Zee News)
समझौते में एक दिन के अंदर सैन्य वाहनों को हटाने, पैंगोंग झील के उत्तर और दक्षिण तटों के साथ कुछ क्षेत्रों से सैनिकों की वापसी और दोनों ओर की सैन्य वापसी का सत्यापन समाविष्ट है ।