५ महीने के पश्चात पुलिस ने लडकी को छुडाया
पुलिस को किसी अपहृत लडकी को छुडाने में ५ महीने लगें, तो क्या ऐसी पुलिस जिहादी आतंकियों को कभी पकड पाएगी ?
मेरठ (उत्तर प्रदेश) – यहां की सिंधावली गांव के शाकीब ने गांव की ही एक १५ वर्ष की लडकी का अपहरण किया था । ५ महिने तक इस लडकी का कोई अता-पता नहीं चला । अंततः पुलिस दल ने शाकीब को बंदी बनाया ।
#Meerutpolice थाना कंकरखेड़ा के ग्राम सिंधावाली से 6 माह पूर्व अपह्रत किशोरी थाना कंकरखेड़ा एवम एसओजी मेरठ टीम द्वारा बरामद मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार I #UPPolice @bstvlive @AmarUjalaNews @JagranNews @ABPNews @News18UP @Live_Hindustan @aajtak @news24tvchannel @ANI @TOILucknow @dgpup pic.twitter.com/TkVefd1z8T
— MEERUT POLICE (@meerutpolice) November 8, 2020
इस लडकी को राज्य के ही बागपत की एक ईंट की भट्टी के पास बंद कर रखा गया था ।
(सौजन्य : Royal Bulletin)
इस अवधि में शाकीब ने उसके साथ अनेक बार बलात्कार भी किया । इस अवधि में लडकी को छुडाने के लिए विविध हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों ने आंदोलन किए थे । हिन्दू जागरण मंच की ओर से पुलिस थाने के बाहर भी आंदोलन भी किया गया था ।