राम की पौडी में ५ लाख ५१ सहस्र दीप प्रज्वलित किए जाएंगे !
अयोध्या (उत्तर प्रदेश) – यहां दीपावली के उपलक्ष्य में श्रीरामजन्मभूमि पर ५०० वर्ष उपरांत सहस्रों दीप प्रज्वलित किए जाएंगे । ११ नवंबर से १३ नवंबर की अवधि में यह दीपोत्सव मनाया जा रहा है । १३ नवंबर को राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां उपस्थित रहेंगे । इस दीपोत्सव में प्रधानमंत्री मोदी भी ‘वर्च्युअल’ अर्थात ऑनलाइन उपस्थित रहेंगे । साथ ही श्रद्धालु भी इस को कार्यक्रम देख पाएंगे । इसके लिए सरकार ने एक पोर्टल बनाया है । १३ नवंबर को इसका उद्घाटन होगा ।
#Diwali2020 | With ‘festival of lights’ around the corner, the Uttar Pradesh govt is all set to launch a website for a virtual #Deepotsav for people to participate in #Ayodhya Deepotsav by lighting a virtual Diya. @Namita_TNIE https://t.co/iUyEuyTErL
— The New Indian Express (@NewIndianXpress) November 9, 2020
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि इस दीपोत्सव में राम की पौडी के साथ ही मठ, मंदिर और घरों में भी दीप प्रज्वलित किए जाएंगे । राम की पौडी में ही लगभग ५.५ लाख दीप प्रज्वलित किए जाएंगे । पिछले वर्ष की दीपावली में अयोध्या के विविध घाटों और अखाडों के परिसर में ४ लाख १० सहस्र दीप प्रज्वलित किए गए थे ।