- बांग्लादेश में हिन्दुओं के मंदिर असुरक्षित !
- बांग्लादेश हो अथवा भारत, धर्मांध बहुसंख्यक हो अथवा अल्पसंख्यक वे हिन्दुओं पर और उनके श्रद्धा स्थानों पर आक्रमण करते हैं, यह ध्यान में रखिए ! इन घटनाओं को रोकने के लिए सर्वत्र के हिन्दुओं को संगठित होना और हिन्दू राष्ट्र की स्थापना करना अनिवार्य है ।
ढाका (बांग्लादेश) – बांग्लादेश के मुंशीगंज जिले के सिरज्दीखान उपजिले में श्री दुर्गा देवी के मंदिर में श्री दुर्गादेवी, श्री सरस्वतीदेवी और श्री कार्तिकेय की मूर्तियां धर्मांधों द्वारा तोडी गईं । मंदिर पर आक्रमण करने वाले धर्मांध की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है; परंतु जांच चल रही है, ऐसा सिरज्दीखान पुलिस थाने के प्रभारी पुलिस अधिकारी मोहम्मद रिजौल हक ने बताया ।
मंदिर का परिसर खुला होने के कारण वहां बाड लगाने के लिए स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने कुछ नकद राशि दान स्वरूप दी है ।