भारत को जो बायडेन और कमला हैरिस की चापलूसी नहीं करनी चाहिए ! – डा. सुब्रहमण्यम स्वामी

  • अच्छी मित्रता के लिए ट्रम्प को आभार मानना चाहिए

  • कमला हैरिस हिन्दू राष्ट्रवाद विरोधी

नई देहली – प्रसार माध्यमों के समाचार के अनुसार अमेरिका में जो बायडेन और कमला हैरिस की सरकार को भारत में आमंत्रित किया जाने वाला है । केंद्र सरकार को इनकी चापलूसी नहीं करनी चाहिए । भारत से संबंधित प्रसंगों में जो बायडेन कमला हैरिस के माध्यम से आएंगे और कमला हैरिस वैचारिक दृष्टि से हिन्दू राष्ट्रवाद के विरुद्ध अर्थात भाजपा के विरुद्ध हैं । ऐसे समय प्रधान मंत्री मोदी को आत्मनिर्भर होना चाहिए, भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद डा. सुब्रह्मण्यम स्वामी ने यह ट्वीट किया है ।

इससे उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए जो बायडेन और उपराष्ट्रपति पद के लिए कमला हैरिस को चुनने के उपरांत भारत के साथ उनके संबंधों पर भारत सरकार को वैâसा व्यवहार करना चाहिए, इस विषय में सुझाव दिया है ।

१. डा. स्वामी ने पहले भी एक ट्वीट कर कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को भारत के अच्छे मित्र रहने के लिए अभार मानना चाहिए, और उनको गणतंत्र दिवस के अवसर पर विशेष मेहमान के रूप में आमंत्रित करना चाहिए ।

२. उन्होंने आगे ऐसा भी कहा था कि मैंने भाजपा सरकार को संविधान के अनुसार मार्ग दिखाया है ।