|
नई देहली – प्रसार माध्यमों के समाचार के अनुसार अमेरिका में जो बायडेन और कमला हैरिस की सरकार को भारत में आमंत्रित किया जाने वाला है । केंद्र सरकार को इनकी चापलूसी नहीं करनी चाहिए । भारत से संबंधित प्रसंगों में जो बायडेन कमला हैरिस के माध्यम से आएंगे और कमला हैरिस वैचारिक दृष्टि से हिन्दू राष्ट्रवाद के विरुद्ध अर्थात भाजपा के विरुद्ध हैं । ऐसे समय प्रधान मंत्री मोदी को आत्मनिर्भर होना चाहिए, भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद डा. सुब्रह्मण्यम स्वामी ने यह ट्वीट किया है ।
Indian Government should stop fawning on the new Biden Harris Govt by running to invite them to India as reported by media.On India affairs Biden will go by Kamala Harris and she is ideologically against “Hindu nationalism” which decoded means BJP. Modi must practice Atmanirbhar.
— Subramanian Swamy (@Swamy39) November 9, 2020
इससे उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए जो बायडेन और उपराष्ट्रपति पद के लिए कमला हैरिस को चुनने के उपरांत भारत के साथ उनके संबंधों पर भारत सरकार को वैâसा व्यवहार करना चाहिए, इस विषय में सुझाव दिया है ।
It will be good if PM Modi also tweets to President Donald Trump[he is till Jan 20, 2021] thanking him for being such a good friend of India and invite him to come in india as a special guest during the Republic Day Parade and Beating of the Retreat
— Subramanian Swamy (@Swamy39) November 8, 2020
१. डा. स्वामी ने पहले भी एक ट्वीट कर कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को भारत के अच्छे मित्र रहने के लिए अभार मानना चाहिए, और उनको गणतंत्र दिवस के अवसर पर विशेष मेहमान के रूप में आमंत्रित करना चाहिए ।
२. उन्होंने आगे ऐसा भी कहा था कि मैंने भाजपा सरकार को संविधान के अनुसार मार्ग दिखाया है ।