जिस दिन बकरों के बिना ईद मनाई जाएगी, तभी हम पटाखों के बिना दीपावली मनाएंगे !- भाजपा सांसद साक्षी महाराज

  • पटाखों के कारण ध्वनि एवं वायु का प्रदूषण होता है, साथ ही बकरी ईद के दिन होनेवाली पशुओं के वध के कारण भी प्रदूषण होता है; परंतु प्रत्येक बार समानता की मांग करनेवाले ऐसे समय मौन ही रहते हैं !
  • हिन्दुओं के त्योहारों के समय ही प्रदूषण पर आक्रोश व्यक्त करनेवाले अन्य धर्मियों के त्योहारों के कारण होनेवाले प्रदूषण के समय किस बिल में छिप जाते हैं ?

उन्नाव (उत्तर प्रदेश) – जिस दिन बकरों के बिना बकरी ईद मनाई जाएगी, उसी दिन बिना पटाखों के दीपावली मनाई जाएगी । प्रदूषण के नाम पर पटाखों के संदर्भ में अधिक ज्ञान देना बंद करें । इन शब्दों में यहां के भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने फेसबुक पर पोस्ट की है ।

दीपावली के समय पटाखों पर प्रतिबंध लगाने के सूत्र पर उन्होंने यह पोस्ट की है । साक्षी महाराज को कोरोना का संक्रमण हुआ है तथा वे घर पर ही अलगीकरण में हैं ।