सामान्य दोषी के लिए सरकार ने इस प्रकार की सुविधा दी होती क्या ?
चंडीगढ – हरियाणा की भाजपा सरकार ने बलात्कार और हत्या के आरोप में आजीवन कारावास का दंड पा रहे डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को २४ अक्टूबर को गुप्त रूप से एक दिन की पेरोल जारी करने की जानकारी सामने आई है । राम रहीम को बीमार मां से मिलने के लिए एक दिन की पेरोल पर छोडा गया था । वे गुरुग्राम के एक अस्पताल में भर्ती हैं । राम रहीम को रोहतक के सुनारिया कारागृह से गुरुग्राम चिकित्सालय तक बडी सुरक्षा में ले जाया गया । इसके लिए हरियाणा पुलिस की ३ टुकडियां नियुक्त की गई थींr । एक टुकडी में ८० से १०० पुलिस कर्मियों का सहभाग होता है । विशेष यह रहा कि इन पुलिस कर्मियों को इसकी सूचना नहीं थी ।
Gurmeet Ram Rahim, who is jailed over rape and murder, got ‘secret’ parole for a day in Octoberhttps://t.co/1e8zxxa4G4#GurmeetRamRahim
— Zee News English (@ZeeNewsEnglish) November 7, 2020