कांग्रेस के गुंडा प्रवृत्ति के नेता क्या कभी जनता को कानून का राज्य दे सकेंगे ?
धारवाड (कर्नाटक) – वर्ष २०१६ में भाजपा नेता योगेश गौडा की हुई हत्या के प्रकरण में कर्नाटक के कांग्रेस के पूर्व मंत्री विनय कुलकर्णी को केंद्रीय अन्वेषण विभाग ने (सीबीआई ने) नियंत्रण में लिया है ।
भाजपा नेता योगेश गौड़ा की हत्या पाँच बदमाशों ने की थी। पड़ताल के बाद यह बात सामने आई थी कि पाँचों आरोपित कॉन्ग्रेस नेता विनय कुलकर्णी के सहयोगी थे। https://t.co/LBlATI0vOx
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) November 5, 2020
१५ जून २०१६ को एक व्यायामशाला में ५ लोगों ने मिलकर योगेश गौडा की हत्या की थी । ये पाचों लोग विनय कुलकर्णी के संपर्क में थे । उस समय कुलकर्णी मंत्रीपद पर थे । उस समय उनके त्यागपत्र की मांग की थी । उसके उपरांत कर्नाटक में भाजपा सरकार के सत्ता में आने पर यह प्रकरण सीबीआई को सौंपा गया ।