कर्नाटक के भाजपा नेता की हत्या के प्रकरण में कांग्रेस के पूर्व मंत्री बंदी

कांग्रेस के गुंडा प्रवृत्ति के नेता क्या कभी जनता को कानून का राज्य दे सकेंगे ?

धारवाड (कर्नाटक) – वर्ष २०१६ में भाजपा नेता योगेश गौडा की हुई हत्या के प्रकरण में कर्नाटक के कांग्रेस के पूर्व मंत्री विनय कुलकर्णी को केंद्रीय अन्वेषण विभाग ने (सीबीआई ने) नियंत्रण में लिया है ।

१५ जून २०१६ को एक व्यायामशाला में ५ लोगों ने मिलकर योगेश गौडा की हत्या की थी । ये पाचों लोग विनय कुलकर्णी के संपर्क में थे । उस समय कुलकर्णी मंत्रीपद पर थे । उस समय उनके त्यागपत्र की मांग की थी । उसके उपरांत कर्नाटक में भाजपा सरकार के सत्ता में आने पर यह प्रकरण सीबीआई को सौंपा गया ।