रांची (झारखंड) में भाजपा द्वारा विरोध करने पर प्रशासन ने नवरात्रि मंडप को काले कपडे से ढंकने का आदेश वापस लिया

मंडप ढंकने का आदेश देनेवालों के विरुद्ध कार्यवाही होनी चाहिए !

रांची (झारखंड) – रांची रेल स्थानक के पास स्थित नवरात्रि मंडप में लगाए गए चित्र देखने के लिए बडी संख्या में लोक इकट्ठा होंगे और उससे सामाजिक दूरी के नियम का उल्लंघन होगा; इसके लिए प्रशासन ने इस मंडप को काले कपडे से ढंकने का आदेश दिया था । इस आदेश के कारण नवरात्रि मंडल ने मंडप को काले कपडे से ढंक दिया । इसकी जानकारी मिलते ही यहां के भाजपा के स्थानीय नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने इस मंडप का छायाचित्र खींचकर उसे ट्वीटर पर प्रसारित किया और इसके लिए राज्य की झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार की आलोचना की । उसके केवल एक घंटा उपरांत प्रशासन ने मंडप को ढंके गए काले कपडे को हटाने का आदेश दिया ।