फ्रान्स में सरकारी इमारतों पर बडे स्वरूप में मोहम्मद पैगंबर के व्यंगचित्रों का प्रदर्शन

मोहम्मद पैगंबर के व्यंगचित्र दिखाए जाने पर शिक्षक की हत्या करने की घटना का उत्तर !

पैरिस (फ्रान्स) – यहां कुछ दिन पूर्व सैम्युएल नामक शिक्षक द्वारा वर्ग में मोहम्मद पैगंबर का व्यंगचित्र दिखाए जाने के कारण धर्मांध छात्र ने उस शिक्षक का सिर काट दिया था । इस घटना के उपरांत फ्रान्स में क्षोभ व्यक्त किया जा रहा है । इस घटना के उत्तर के रूप में नियतकालिक ‘शार्ली हेब्दो’ में प्रकाशित ये व्यंगचित्र अब पैरिस स्थित सरकारी इमारतों के बाहर की दीवारों पर बडे आकारों में प्रदर्शित किए जा रहे हैं । इसके माध्यम से ‘फ्रान्स में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता’ के समर्थन का संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है । इस समय बडी संख्या में पुलिसकर्मियों की नियुक्ति की गई थी ।