प्रयागराज के अधिवक्ता अभिषेक शुक्ला के ऊपर गोली चलाने का प्रकरण
कछुए की गति से चलने वाला ऐसा प्रशासन जनता का रक्षण क्या करेगा ? मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस ओर ध्यान देना चाहिए !
संभाजी नगर – प्रयागराज के हिन्दू विधिज्ञ परिषद के सदस्य अधिवक्ता अभिषेक शुक्ला पर १० अगस्त की रात को कुछ अज्ञात लोगों ने गोली चलाई थी । इसमें वे घायल हो गए थे । अधिवक्ता शुक्ला इलाहबाद उच्च न्यायालय के अधिवक्ता संगठन के सचिव हैं । इस संदर्भ में परिषद के सदस्य पू. (अधिवक्ता) सुरेश कुलकर्णी ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव को पत्र भेजकर अधिवक्ता शुक्ला को पुलिस संरक्षण देने और उनके ऊपर आक्रमण करने वाले धर्मांधों को पकडने की मांग की थी । इस पत्र के लगभग २ महीने उपरांत, अर्थात १० अवतूबर को प्रयागराज के पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र द्विवेदी ने अधिवक्ता पू. कुलकर्णी को फोन कर संपर्क किया । इस समय द्विवेदी ने अधिवक्ता शुक्ला की रक्षा हेतु एक माह के लिए १ पुलिस सिपाही दिए जाने की जानकारी दी, उसी प्रकार इस प्रसंग में एक धर्मांध के पकडे जाने की बात सामने आई है ।