नवाज शरीफ के जमाई को अवैध पद्धति से बंदी बनाने के लिए बाध्य करने का प्रकरण
कराची (पाकिस्तान) – पाकिस्तान में आजकल बडी मात्रा में क्षोभ का वातावरण है । उसी के अंतर्गत सिंध प्रांत के पुलिस अधिकारियों ने पाकिस्तानी सेना के विरुद्ध विद्रोह किया है । इसके लिए पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज के पति को अवैध रूप से बंदी बनाने के लिए बाध्य करने की घटना सामने आई है ।
An open revolt by police officers in Sindh against alleged abduction of their IGP by paramilitary troops has forced Pakistan army chief General Qamar Javed Bajwa to order "an inquiry into the incident". https://t.co/3bQ7e00VwL
— The Times Of India (@timesofindia) October 21, 2020
१. पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान के सभी विपक्षी दल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के विरुद्ध संगठित हुए हैं । उन्होंने सरकार के विरुद्ध बडा आंदोलन भी किया । कराची में आयोजित सभा में बडी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे । उसमें इमरान खान के त्यागपत्र की मांग की गई ।
२. इस सभा के उपरांत पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज)की नेता तथा नवाज शरीफ की पुत्री मरियम नवाज के पति सफदर अवान को होटल के कक्ष से गिरफ्तार किया गया । अवान की गिरफ्तारी के समय सिंध के पुलिस महानिरीक्षक मुश्ताक महार को अपमानित किया गया ।
३. पीएमएल – एन दल के प्रवक्ता ने यह आरोप लगाया कि पाकिस्तानी सेना ने मुश्ताक महार का अपहरण कर सफदर अवान के विरुद्ध अपराध प्रविष्ट करने के लिए पुलिस प्रशासन पर दबाव डाला गया ।
४. अपने वरिष्ठ अधिकारि को अपमानित किए जाने से क्षुब्ध सिंध प्रांत के सभी पुलिस अधिकारियों ने एक ही समय पर छुट्टी के लिए आवेदन दिया है । इस संपूर्ण प्रकरण में पाकिस्तानी सेना का नाम मलिन होने से सेनाप्रमुख बाजवा ने इस प्रकरण की जांच के आदेश दिए हैं ।