वास्तव में इस तरह की चेतावनी देनी ही न पडे, इसके लिए केंद्र की भाजपा सरकार को ऐसा कानून बनाना आवश्यक है, जिससे देवता, धर्म और हिन्दुओं के पूजा स्थलों का अपमान न हो !
नई देहली : चित्रपट ‘लक्ष्मी बम’ में खुलेआम श्री लक्ष्मीदेवी का अपमान किया गया है । यह ‘लव जिहाद’ को भी बढावा देता है । इसलिए हिन्दू सेना ने चेतावनी दी है कि उनके बताए गए बदलाव किए बिना इस चित्रपट को देश में प्रदर्शित नहीं होने दिया जाएगा । हिन्दू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर को इस संबंध में एक पत्र लिखा है ।