‘अटल सुरंग’ ३ क्षेत्र में पर्यटक खुले में कचरा डाल रहे हैं !

स्थानीय निवासियों का विरोध

यह एक संकेत है कि वर्तमान शासकों ने भारतीयों को अनुशासन नहीं सिखाया है ! जब यही भारतीय विदेश जाते हैं, तो वे वहां की स्वच्छता कीलप्रशंसाकी सराहना करते हैं !

रोहतांग (हिमाचल प्रदेश) – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ३ अक्तूबर को १०,००० फीट की ऊंचाई पर स्थित राजमार्ग पर दुनिया की सबसे लंबी ‘अटल सुरंग’ का उद्घाटन किया गया था । इस सुरंग के कारण मनाली से लेह की दूरी ४६ किमी घट गई है और यात्रा की अवधि में ५ घंटे की बचत हो रही है; हालांकि, सुरंग के बढते उपयोग के कारण क्षेत्र में खुले में फेंके जानेवाले कचरे में वृद्धि होने से यहां बहुत अस्वच्छता दिखाई देती है ।

१. आउटलुक इंडिया के अनुसार, लाहौल में महिलाओं ने कहा है कि पिछले दो सप्ताह में चोरी और छेडछाड की घटनाएं भी बढ गई हैं । रोहतांग मार्ग से आने-जानेवाले लोगों की संख्या में वृद्धि के कारण क्षेत्र में प्रदूषण भी बढ गया है । मार्ग में जहां-तहां पानी की खाली बोतलें और खाने के पैकेट फेंके दिखते हैं ।

२. यहां के सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम कटोच ने कहा, ‘हमने इस पर चिंता व्यक्त की है और समय रहते हम यदि इस तरह के प्रसंगों पर नियंत्रण नहीं लाते हैं, तो स्थिति और विकट हो सकती है । यहां के निवासी पर्यटकों के स्वागत के लिए सदैव तैयार रहते हैं । इस क्षेत्र को देखने के लिए पर्यटकों को यहां आना चाहिए; किंतु यहां आकर नियम तोडने और स्वच्छता पर कोई समझौता नहीं होगा ।’