ट्रेन के प्रस्थान से ५ मिनट पूर्व टिकट आरक्षित तथा रद्द करने की सुविधा
नई देहली : भारतीय रेलवे द्वारा १० अक्तूबर से बदले गए नियमों के अनुसार, अब स्टेशन से ट्रेन के प्रस्थान करने से ५ मिनट पूर्व यात्री अपने टिकट आरक्षित या रद्द कर सकेंगे ।
Booking, cancellation of rail tickets allowed till 5 minutes before departure from todayhttps://t.co/irJEj1ykKu pic.twitter.com/xDuQlDtP1z
— Hindustan Times (@htTweets) October 10, 2020
यह नियम उन सभी विशेष ट्रेनों पर लागू होगा जो १० अक्तूबर से चल रही हैं । स्टेशन से ट्रेन के प्रस्थान के समय से आधा घंटा पूर्व दूसरा ‘बुकिंग चार्ट’ बनाने की पहली प्रणाली भी १० अक्तूबर से आरंभ की गई है । पिछले कुछ दिनों में कोरोना महामारी के कारण, यह अवधि ट्रेन के प्रस्थान से २ घंटे पूर्व की गई थी ।