राष्ट्रीय जांच एजेंसी की जांच में सामने आई जानकारी
बंगाल को दूसरा बांग्ला देश बनाने का प्रयास हो रहा है; राज्य की तृणमूल कांग्रेस की सराकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है, यह संकटकारी है । केंद्र सरकार को तुरंत हस्तक्षेप कर इस कार्यवाही को नष्ट कर देना चाहिए !
कोलकाता (बंगाल)- पिछले माह राज्य के मुर्शिदाबाद से अल कायदा के ७ आरंकवादियों को पकडा गया था । इसके उपरांत राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने (एनआईए ने) ही राज्य में अधिकतम जांच की है । इसके अनुसार बंगाल के सीमावर्ती जिलों में मुसलमान युवकों को जिहादी विचार धारा की ओर खींचने का प्रयत्न सामने आया है । इसके माध्यम से उन्हें आतंकवाद के लिए तैयार करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है ।
१. पिछले अनेक वर्षों में राज्य में छोटे-छोटे जिहादी संगठनों का निर्माण हुआ है । अपने संगठन में वे मुसलमान युवकों को सहभागी करके उन्हें कट्टर वहाबी विचारधारा सिखा रहे हैं । इसके माध्यम से उन्हें जिहाद के लिए तैयार कर रहे हैं ।
२. एनआईए की ओर से अब पता लगाया जा रहा है कि ये संगठन युवकों की भरती के लिए वैâसे प्रयास करते हैं ? उनके कोई प्रशिक्षण केंद्र हैं क्या ? उनका प्रमुख कौन है ? उनके संगठन में कितने लोग सहभागी है ? आदि ।
३. पिछले कुछ वर्षों में बंगाल के सीमावर्ती जिलों में जनसंख्या द्वारा भूगोल पलटने का प्रयास किया जा रहा है । जिहादी और मौलवी इस सीमा पर सक्रिय रहकर बांग्लादेश और भारत की सीमा पार करते रहते हैं । वे वहां धार्मिक युद्ध के लिए लोगों को तैयार कर रहे हैं ।
४. बांगलादेश में प्रधान मंत्री शेख हसीना की सरकार जिहादी विचारधारा के लोगों पर कठोर कार्यवाही करने के कारण वे सीमा पार कर बंगाल आ रहे हैं और वहां मुसलमानों में जिहादी विचार पैâला रहे हैं ।
५. यहां बेरोजगारी अधिक होने के कारण मौलवियों द्वारा मुसलमान युवकों को वहाबी विचारधारा सिखाना सरल होता है । वे पत्रक, वाट्सएप, फलक आदि के माध्यम से प्रचार कर रहे हैं । भारत में इस्लामी राज्य लाने के लिए वे युवकों को प्रेरित कर रहे हैं ।