हाथरस (उत्तरप्रदेश)-यहां की पीडित लडकी का कथित बलात्कार तत्पश्चात हुई उसकी मौत के प्रसंग का अन्वेषण उत्तरप्रदेश सरकार ने सीबीआई को सौंपा ।
Chief Minister Yogi Adityanath orders Central Bureau of Investigation (CBI) probe into the #Hathras case: Chief Minister's Office (CMO) (File pic) pic.twitter.com/VVvf2M6hRc
— ANI UP (@ANINewsUP) October 3, 2020
पुलिस अथवा सीबीआई पर हम विश्वास नहीं करते । हमारी बेटी के साथ हुए बलात्कार और तत्पश्चात हुई उसकी मौत की न्यायालय से पूछताछ की जाए, पीडिता के परिवारवालों ने ३ अक्तूबर को ऐसी मांग की थी । उसके उपरांतद कुछ ही मिनटों में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रस्तुत प्रसंग का अन्वेषण सीबीआई को सौंपा जा रहा है ।