फारूख अब्दुल्ला के विरुद्ध चलाए हिन्दू जनजागृति के संकेतस्थल के अभियान को उत्स्फूर्त प्रतिसाद

मामला फारूख अब्दुल्ला ने कहा,’कर्मचारियों को चाहिए चीन का शासन’

मुंबई- कश्मीर की जनता ना खुद को भारतीय समझती है और ना ही भारतीय बनना चाहती है । उनको ऐसा लगता है कि चीन राज करे, ऐसा विधान जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री तथा नैशनल कॉन्फरेंस के नेता फारूख अब्दुल्ला ने किया था । इस पर पूरे देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है । इसी विरोध में हिन्दू जन-जागृति ने ‘ऑनलाइन’ अभियान चलाकर केंद्रीय गृहमंत्री को निवेदन देने की सुविधा उपलब्ध करवाई है । २८सितंबर से प्रारंभ हुए इस अभियान को ४ दिनों में ही ११०० सौ भी अधिक लोगों ने ऑनलाइन हस्ताक्षर करके यह निवेदन भेजा ।

प्रस्तुत अभियान में अधिक से अधिक लोग सम्मिलित होकर अपना राष्ट्रीय कर्तव्य पूरा करें, हिन्दू जन-जागृति समिति द्वारा ऐसा आवाहन किया गया है ।

ऑनलाइन की लिंकhttps://www.hindujagruti.org/hindi/anti-india-abdullah