सरकार से ऐसी कार्रवाई की अपेक्षा की जाती है कि चीन कभी भी भारतीय सेना की ओर वक्रदृष्टि से देखने की हिम्मत न कर सके !
नई देहली : सर्दियों में लद्दाख क्षेत्र में पारा शून्य डिग्री से नीचे गिर जाता है, इस तथ्य को ध्यान में रखकर सरकार ने अब लद्दाख सीमा पर तैनात सैनिकों के लिए पर्याप्त राशन, ईंधन, गर्म कपडे और तंबू उपलब्ध कराए हैं । लद्दाख सीमा पर चीन के साथ तनावपूर्ण अवस्था दीर्घकाल तक बनी रहने के संकेत हैं । ऐसी प्रतिकूल परिस्थितियों में सीमा पर तैनात सैनिक दृढता से अपने पैर जमाकर खडे रह सकें, इसलिए वहां आवश्यक सामग्री पहुंचाई गई है ।
In response to China’s actions, Indian troops ready for long haul in Ladakhhttps://t.co/u9PIwczNrj
— Hindustan Times (@HindustanTimes) September 15, 2020
वर्तमान में चीन से सटी पूर्वी लद्दाख सीमा पर बहुत तनाव है । कुछ क्षेत्रों में, भारतीय और चीनी सैनिक आमने-सामने आंखों में आंखें डाले खडे हैं । पीटीआई ने अपने वृत्त में बताया है कि वे केवल कुछ सौ मीटर की दूरी पर हैं ।