भारत के ७०० से अधिक गांवों को मुगलों के नाम !

यह स्वतंत्रता के पश्चात के अभी तक के राज्यकर्ताओं के लिए लज्जाजनक ! मुगलों की गुलामी के ये निशान मिटाने के लिए केंद्र सरकार और स्थानीय राज्य सरकार को अब पहल करनी चाहिए !

नई देहली – क्रूर, आक्रामक और कट्टर हिन्दूद्वेषी मुगलों ने भारत पर वर्ष १५२६ से १८५७ (३३१ वर्ष) की अवधि में राज्य किया है । उसके उपरांत भी देश के गांव, मार्ग, स्मारक आदि को मुगल सम्राटों के नाम हैं । भारत के ६ लाख शहर, कस्बों और गांवों को बाबर, हुमायु, अकबर, जहांगीर, शाहजहां और औरंगजेब इन पहले ६ मुगल आक्रमणकारियों के नाम हैं । सर्वाधिक २५१ गांव और शहरों के नाम अकबर के नाम से हैं । उसके पश्चात औरंगजेब (१७७ गांव), जहांगीर (१४१), शाहजहां (६३), बाबर (६१) और हुमायु (११) का समावेश है ।

इनमें से अधिकतर स्थान उत्तर और मध्य भारत में हैं, जहां मुगल साम्राज्य का केंद्र था । भारतीय राज्यों में से उत्तरप्रदेश इस सूची में ऊपरी स्थान पर है । वहां के ३९६ गांव और शहरों को मुगलों के नाम हैं । उत्तरप्रदेश के पश्चात बिहार में (९७), महाराष्ट्र (५०) और हरियाणा (३९) क्रमांक पर है ।