हिन्दुओं के विरोध के उपरांत ‘श्रीराम चिकन मसाला’ नामक मसाला विक्रय करनेवाली एक कंपनी के मालिक ने की क्षमायाचना

नाम बदलने और बाजार से उत्पाद वापस लेने के लिए सहमत

  • देवताओं का अपमान रोकने के लिए वैध मार्ग से कार्रवाई करने वाले हिन्दुओं को बधाई ! सभी हिन्दुओं को उसका अनुकरण करना चाहिए !
  • हिन्दू एक वैध मार्ग से विरोध करते हैं, जबकि कट्टरपंथी कानून हाथ में लेकर हिंसा का सहारा लेते हैं ! तथापि धर्मनिरपेक्षतावादी और टुकडे – टुकडे गैंग हिन्दुओं को ‘तालिबानी’ कहते हैं और कट्टरपंथियों के विषय में चुप रहते हैं !

बीकानेर (राजस्थान) – बीकानेर में ’बीकानेर ब्राह्मण समाज´ ने ’श्रीराम इंडस्ट्रीज´ उद्योग के मालिक का घेराव किया, जो ‘श्रीराम’ नाम से चिकन मसाला बनाता है, और उसे उत्पाद का नाम वापस लेने के लिए बाध्य किया । घेराव के उपरांत, मालिक ने अपनी त्रुटि स्वीकार की और उस नाम के पॉकेटों को जला दिया । बाजार से उक्त नाम के उत्पादों को वापस लेने पर भी सहमत हुआ । उसने सभी हिन्दुओं से क्षमायाचना भी की । उसने कहा, ‘हम अनजाने में की गई इस गलती के लिए प्रायश्चित लेंगे,’ !