|
|
कोलंबो – श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने पूरे श्रीलंका में गोहत्या पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है । राजपक्षे ने अपने सत्तारुढ ‘श्रीलंका पोडुजना पेरुमना’ (एस्.एल्.पी.पी.) पक्ष की संसदीय बैठक में घोषणा की । आगे उन्होंने स्पष्ट किया कि गोहत्या पर प्रतिबंध लगे, तब भी गोमांस के आयात और गोमांस के सेवन पर प्रतिबंध नहीं होगा ।
Sri Lanka: Parliamentary Group of ruling party approves proposal to ban cow slaughterhttps://t.co/feeTPLQes0
— OpIndia.com (@OpIndia_com) September 8, 2020
राजपक्षे की सरकार शीघ्र ही इस संबंध में एक विधेयक लाएगी । श्रीलंका में बडी संख्या में बौद्ध धर्मीय हैं और ९० प्रतिशत से अधिक लोग मांसाहार करते हैं । ऐसा बताया जाता है कि हिन्दू और बौद्ध धर्मीय समुदाय गोमांस नहीं खाते । गत अनेक वर्षाें से बौद्ध धर्मीय गोहत्या पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं ।