ईसाई मिशनरियों को कारण बताओ नोटिस
नई देहली – केंद्रीय गृहमंत्रालय ने आदिवासी-बहुल भाग में धर्मांतर की गतिविधि चलाने वाली १३ ईसाई मिशनरियों और संस्थाओं की विदेशी मुद्रा संबंधित अनुमति रद्द कर दी है । गुप्तचार संस्थाओं ने केंद्रीय गृहमंत्रालय को झारखंड सहित अन्य राज्यों के कुछ आदिवासी-बहुल भाग में इन संस्थाओं और संगठनों द्वारा धर्मांतरण करने का ब्यौरा दिया है । इन स्वयंसेवी संस्थाओं और मिशनरियों के बैंक खातों की जांच की गई है, साथ ही साथ इन मिशनरियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर विदेशी मुद्रा के संबंध में बताने को कहा गया है । इसके लिए ६ महीने की समय-सीमा दी गई है । इसके बाद भी संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर विदेश से ली जाने वाली मुद्रा की अनुमति (लाइसेंस) रद्द करने का निर्णय लिया जाएगा ।