भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा शस्त्रसंधि का उल्लंघन किए जाने का शोर
उल्टा चोर कोतवाल को डांटे ! सरकार ऐसे झूठे पाक के साथ संबंधविच्छेद करे तथा उसे ऐसा सबक सिखाए कि वह सदैव स्मरण में रखे !
नई देहली : पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायोग के वरिष्ठ राजनीतिक अधिकारी को सम्मन्स भेजकर निषेध व्यक्त करते हुए कहा है कि ६ सितंबर को नियंत्रण रेखा पर भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा शस्त्रसंधि का उल्लंघन किया गया है ।
In a statement, the Foreign Office said that due to “indiscriminate and unprovoked firing” in the Rakhchikri Sector of the LoC on Saturday, one civilian sustained serious injuries.https://t.co/GQkirw940L
— The Hindu (@the_hindu) September 6, 2020
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में दावा किया गया है, कि ” वास्तविक नियंत्रण रेखा पर में बसे रखचिकरी क्षेत्र में ५ सितंबर को अंधाधुंध गोलीबारी में एक नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गया था।”, “भारतीय सुरक्षा बल (एलओसी) वास्तविक नियंत्रण रेखा के किनारे बसी नागरिक बस्ती को तोपखाने, मोर्टार के गोले और स्वचालित हथियारों से निरंतर निशाना बना रहे हैं। ” वक्तव्य में यह भी कहा गया है कि शस्त्रसंधि के उल्लंघन की घटनाओं की जांच और नियंत्रण रेखा पर शांति स्थापित करने के लिए उच्चायोग के एक अधिकारी को सम्मन जारी किया गया था।