‘क्या पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या नक्सलवादियों से संबंध होने के कारण हुई है ?’, इस दिशा में अन्वेषण करने की ट्वीटर पर मांग

‘#TrueFaceOfGauriLankesh’ यह ‘हैशटैग’ राष्ट्रीय ‘ट्रेंड’ में तृतीय स्थान पर

मुंबई – पत्रकार गौरी लंकेश की ५ सितंबर २०१७ को बेंगलुरू में अज्ञातों द्वारा हत्या कर दी गई थी । उसके पश्चात तुरंत ही साम्यवादी और प्रसारमाध्यमों ने संदेह की सुई हिन्दुत्वनिष्ठों की दिशा में मोड दी । अभी तक इस हत्या के आरोप में अनेक निरपराध हिन्दुओं को गिरफ्तार किया गया है; परंतु पुलिस को कोई भी ठोस प्रमाण नहीं मिला है और अपराध भी सिद्ध नहीं हुआ है । गौरी लंकेश के भाई ने भी कहा था कि, इस हत्या में नक्सलवादियों का हाथ हो सकता है । उन्होंने यह आरोप भी लगाया था कि, गौरी लंकेश के नक्सलवादियों से संबंध थे; परंतु अन्वेषण तंत्रों ने कभी इस दिशा में अन्वेषण नहीं किया । इसलिए अभी तक हत्यारे मुक्त है । ५ सितंबर को गौरी लंकेश की हत्या को ३ वर्ष पूर्ण हो चुके हैं । उनका खरा स्वरूप सामने लानेवाला, तथा वास्तविक हत्यारे पकडने की मांग करनेवाला ट्वीटर पर ‘#TrueFaceOfGauriLankesh’ यह हैशटैग ट्रेंड दिखाई दिया । इस पर धर्मप्रेमियों ने ट्वीट्स किए है । इसमें लोगों ने बताया है कि गौरी लंकेश के नक्सलवादियों से किस प्रकार संबंध थे तथा उस दिशा में हत्या का अन्वेषण करने की मांग की है । यह ट्रेंड राष्ट्रीय ट्रेंड में तीसरे क्रमांक पर था । इस ट्रेंड में २० सहस्र से अधिक ट्वीट् किए गए ।