मैच आयोजित करनेवाले आतंकवादी के भाई पर भी अपराध प्रविष्ट
|
श्रीनगर – कश्मीर के आतंकवादियों के स्मरण में क्रिकेट मैच का आयोजन करनेवाले आतंकवादी के भाई सहित १० लोगों के विरोध में पुलिस ने अपराध प्रविष्ट किया है ।
10 Kashmiri youths booked under UAPA for playing cricket match ‘in memory of slain militant’
ThePrint's @AzaanJavaid reports https://t.co/Je7e0azTH3
— Shekhar Gupta (@ShekharGupta) September 3, 2020
वर्ष २०१९ मेें आतंकवादी सैयद रूबेन सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड में मारा गया था । उसके स्मरण में उसके भाई तजमुल ने क्रिकेट मैच का आयोजन किया था । उक्त सभी १० लोग इस मैच में खिलाडी बनकर सम्मिलित हुए थे । तजमुल ने इन सभी खिलाडियों को आतंकवादी सैयद रूबेन के नाम की टी-शर्ट परिधान करने हेतु दी थी ।
पुलिस को इस घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने यह मैच रोककर अपराध प्रविष्ट किए । यह मैच देखने के लिए स्थानीय नागरिक बडी संख्या में सम्मिलित हुए थे । (पुलिस को ऐसों पर भी कार्यवाही करनी चाहिए ! – संपादक) आतंकवादी कार्रवाइयों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस मैच का आयोजन किए जाने की जानकारी स्थानीय पुलिस ने अधिकारियों को दी ।