अमेरिका के ५ राज्यों में हिंदुओं के मत निर्णायक होंगे

वाशिंगटन: अमेंरिका के पांच राज्यों – फ्लोरिडा, वर्जीनिया, पेंसिल्वेनिया, मिशिगन और विस्कॉन्सिन में हिंदू,अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में निर्णायक भूमिका निभायेंगे । यह अमेरिकी कांग्रेस के एक भारतीय – अमेरिकी सदस्य राजा कृष्णमूर्ति ने कहा। वे ´बायडेन के लिए हिंदू अमेरिकी अभियान ´ के उद्घाटन में बोल रहे थे।

कृष्णमूर्ति ने आगे कहा, “संयुक्त राज्य अमेंरिका में अनुमानित २० लाख हिंदू हैं और उनके पास उपरोक्त राज्यों में चुनाव परिणाम बदलने की क्षमता है। हिंदू ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ के मूल्य में विश्वास करते हैं।

अमेरिका के उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस और राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बायडेन

उनके योगक्षेम का वहन डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बायडेन और उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार भारतीय मूल की, कमला हैरिस द्वारा किया जा सकता है। इसलिए, प्रत्येक हिंदू द्वारा मतदान करना एक धर्म है और उन्हें इसको निभाना चाहिए। ‘ कृष्णमूर्ति को तीन बार इलिनोइस से डेमोक्रेटिक पार्टी के कांग्रेस सदस्य के रूप में चुना गया है।