देश के अधिकतर चित्रपट समाज में मादक पदार्थों का सेवन किया जाता है, यह सूत्र जग जाहिर होते हुए भी स्थानीय राज्य सरकार और केंद्र सरकार का मादक पदार्थ विरोधी दल इस पर कार्यवाही नहीं करता है, इसके पीछे का कारण सभी एक दूसरे से स्वार्थवश जुडे हैं, यदि लोगों को ऐसा लगता है तो इसमें गलत क्या ?
चेन्नई – दक्षिण के चित्रपट समाज में (‘टॉलिवुड में) अनेक बडे कलाकार मादक पदार्थ का सेवन करते हैं । यहां ऊंचे लोगों का कोई भी कार्यक्रम (पार्टी) मादक पदार्थ लिए बिना पूर्ण नहीं होता ।
After Kangana Ranaut's Explosive Allegations, Actress Madhavi Latha Claims 'No Party Exists Without Drugs In Tollywood'#KanganaRanaut #MadhaviLatha #Tollywood https://t.co/L9AoyOX48r
— ABP News (@ABPNews) September 3, 2020
अर्थात पुलिस को भी इसकी जानकारी रहती है; परंतु उन कलाकारों का राजकीय हितसंबंध होने के कारण उन पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जाती है, दक्षिण की अभिनेत्री माधवी लता ने एक तमिल समाचार पत्र को दिए साक्षात्कार में यह दावा किया । इससे पूर्व ‘हिन्दी चित्रपट समाज के (‘बॉलिवुड में) कार्यक्रम (पार्टियां) मादक पदार्थ के बिना नहीं होते’, अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी ऐसा दावा किया था ।