हम ऐसा कार्य करेंगे, जिससे केवल सेना को ही नहीं, अपितु पूरे देश को हमपर गर्व हो ! – सेना प्रमुख

सेना प्रमुख मनोज नरवणे

लेह – सेना प्रमुख मनोज नरवणे ने प्रतिपादित किया है कि, हमारे सेनाधिकारी और सैनिक संसार में सर्वाेत्तम हैं । हम ऐसा कार्य करेंगे, जिससे केवल सेना को ही नहीं, अपितु पूरे देश को हम पर गर्व हो । पैंगांग झील के निकट के क्षेत्र में चीन की बढती गतिविधियों के चलते सेना प्रमुख २ दिन की लद्दाख यात्रा पर हैं, जहां उन्होंने रक्षा तैयारियों की समीक्षा की । तब वे समाचारसंस्था एन.आई.ए. से बोल रहे थे ।

सेनाप्रमुख ने आगे कहा कि अब सेना का मनोबल बहुत ऊंचा है तथा वह सभी चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार है । नियंत्रणरेखा की स्थिति थोडी तनावपूर्ण है; इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से सैनिकों की तैनाती की गई है । पिछले २-३ महीनों से तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हुई है । चीन के साथ सेना तथा राजनीतिक स्तरोंपर चर्चा हो रही है । दोनों देश चर्चा के माध्यम से इस समस्या को सुलझाएंगे, ऐसा हमें विश्वास है ।