नशीले पदार्थों के संबंध में देश की हर फिल्म इंडस्ट्री की जांच होनी चाहिए । अब हर अभिनेता और अभिनेत्री को ड्रग्स का टेस्ट करवाना अनिवार्य होना चाहिए !
बेंगालुरू (कर्नाटक) – सीसीबी (केंद्रीय अपराध शाखा) पुलिस ने प्रसिद्ध कन्नड अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी के घर पर छापा मारा । ड्रग तस्करी संदर्भ में रागिनी का नाम सामने आने के बाद छापेमारी की गई । रागिनी के दोस्त रविशंकर को ड्रग तस्करी के आरोप में सीसीबी पुलिस ने गिरफ्तार किया है । उसी संदर्भ में रागिनी की भी जांच चल रही है । पुलिस के आने के बाद पता चला कि रागिनी भी तस्करी में सम्मिलित थी ।
Report: Raids at Kannada film actress Ragini Dwivedi's residence in Bengaluru.https://t.co/SU3q2xAqvy
— TIMES NOW (@TimesNow) September 4, 2020
Kannada film actress Ragini Dwivedi arrested in connection with drugs case: CCB Police
— Press Trust of India (@PTI_News) September 4, 2020
कुछ दिन पहले, पुलिस ने बेंगलुरू में मादक पदार्थों की तस्करी के एक गैंग का भांडाफोड किया था । उस समय पुलिस को एक डायरी मिली थी । इस डायरी में दक्षिणी फिल्म उद्योग के १५ गणमान्य व्यक्तियों के नाम हैं । रागिनी द्विवेदी उनमें से एक है ।