अंबाला हवाई अड्डे पर कचरे की समस्या का समाधान करें ! – भारतीय वायुदल का हरियाणा सरकार से अनुरोध

कचरे के ढेर के कारण राफेल विमानों की सुरक्षा पर संकट

‘कचरे की समस्या का समाधान करें’, ऐसा सरकार को क्यों बताना पडता है ? सरकार स्वयं इसका क्रियान्वयन क्यों नहीं करती ?

अंबाला – वायुदल के निरीक्षण एवं सुरक्षा महानिदेशक एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह ने हरियाणा सरकार से अंबाला के हवाई अड्डे के परिसर में जमा होनेवाले कचरे की समस्या का समाधान करने के लिए कदम उठाने का अनुरोध किया । इंडियन एक्सप्रेस ने यह समाचार दिया है ।

इस हवाई अड्डे के परिसर में जमा होनेवाले कचरे के कारण वहां बडी संख्या में पक्षी एकत्रित होते हैं । यदि कभी कोई पक्षी विमान से टकरा गया, तो उससे बडी हानि हो सकती है । इस पत्र में यह भी लिखा गया है कि इस समस्या के समाधान के लिए वैकल्पिक घनकचरा व्यवस्थापन योजना की तत्काल कार्यवाही की जाए, जिससे इस परिसर में पक्षियों की आवाजाही न्यून हो सकती है ।