चीन में भारत के साथ युद्ध करने की सुरसुरी है और उसके लिएवह उसकी तैयारी भी कर रहा है । इसलिएअब भारत को भी उसकी इस सुरसुरी को सुखाने के लिएतैयारी करनी चाहिए !
बीजिंग (चीन) – चीन ने भारत का साथ चल रहे तनाव की पृष्ठभूमिपर अरुणाचल प्रदेश और भूतान सीमापर स्थित तिब्बती नागरिकों को वहांसे हटाना आरंभ किया है ।
चीन सरकार का समाचारपत्र ‘ग्लोबल टाइम्स’द्वारा दिएगएसमाचार के अनुसार ‘चीन भारत और भूतान सीमा के निकट क्षेत्र में स्थित 96 गांवों के लोगों का सीमा से दूर स्थित दूर के स्थानोंपर उनका पुनर्वास कर रहा है । इन ग्रामवासियों को नएघर बनवा दिएगएहैं, जिनमें बिजली, पानी और इंटरनेट जैसी सुविधाएंदी गईहैं ।‘वास्तव में इन नागरिकों को हटाएजाने के उपरांत सीमा से सटे क्षेत्र में चीन की ओर से भूमि से हवा में मार करनेवाले क्षेपणास्त्रों की तैनाती की गईहै ।