गणेशभक्‍तों द्वारा सनातन संस्‍था के ‘गणेश पूजा एवं आरती’ एंड्रॉइड एप का उत्‍स्‍फूर्त प्रत्‍युत्तर : १ लाख से अधिक डाउनलोड्‌स

फोंडा (गोवा) – श्रद्धालुआें के लिए श्री गणेशभूर्ति की प्रतिष्‍ठापना करना सुलभ हो; इसके लिए सनातन संस्‍था की ओर से ‘गणेश पूजा एवं आरती’ एंड्रॉइड एप बनाया गया । इसमें पूजाविधि के लिए आवश्‍यक सामग्री, पूजा की आवश्‍यक पूर्वतैयारी, भोग लगाना आदि जानकारी के साथ ही षोडशोपचार पूजाविधि का ‘ऑडियो’ भी उपलब्‍ध है । मराठी, हिन्‍दी, कन्‍नड एवं अंग्रेजी, इन ४ भाषाआें में उपलब्‍ध इस एंड्रॉइड एप को आज तक १ लाख बार डाउनलोड किया गया है । इस एप में ‘आदर्श गणेशोत्‍सव कैसे मनाना चाहिए ?’, इसके साथ ही श्री गणेशजी के तीर्थस्‍थान, श्री अष्‍टविनायकों का इतिहास और पौराणिक कथाएं भी अंतर्भूत हैं । इस एप में श्री गणेशमूर्ति के वैज्ञानिक परीक्षण पर आधारित अद्वितीय शोधकार्य भी पढने को मिलता है । (२७.८.२०२०)