महानगरपालिका की बैठकों में लगातार अनुपस्थित रहने पर कार्यवाही
नई देहली – पूर्व देहली के आम आदमी पक्ष के वार्ड क्र. ५९-ई के नगरसेवक तथा देहली दंगे के आरोपी ताहिर हुसेन को नगरसेवक पद से पदच्युत कर दिया गया । पूर्व देहली महानगरपालिका ने दिनांक २६ अगस्त को यह निर्णय लिया ।
East Delhi Municipal Corporation proposes termination of Tahir Hussain's membership https://t.co/XUf2k5dtVp via @TOIDelhi
— The Times Of India (@timesofindia) August 27, 2020
देहली में ४ फरवरी को हुए भीषण दंगे में ५३ लोगों की मृत्यु एवं २०० लोग घायल हुए थे इस दंगे में ताहिर हुसेन के घर की छत से पेट्रोल बम व पत्थरों बरसात की गई थी । पुलिस ने उसके घर की छत से दंगे में उपयोग किए गए सामान बरामद किए हैं । चांदबाग की हिंसा, गुप्तचर विभाग के अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या आदि घटनाओं में भी ताहिर का नाम सामने आया है । देहली पुलिस की गुप्तचर शाखा इस प्रकरण की समीक्षा कर रही है । इस प्रकरण में नाम आने के उपरांत आम आदमी पक्ष ने ताहिर को पक्ष से निलंबित कर दिया था ।