जाकिर नाईक के भाषणों के कारण अनेक युवकों ने आतंकवाद का मार्ग अपनाया, इसे ध्यान में लेकर भारत सरकार को अब मलेशिया में छिपकर बैठे जाकिर नाईक को हथकडियां डालकर उसे भारत लाना आवश्यक !
नई देहली – यहां से गिरफ्तार किए गए इस्लामिक स्टेट के आतंकी मुस्तकीम उपाख्य अबू युसूफ सामाजिक माध्यमों पर सदैव आतंकियों के लिए आदर्श डॉ. जाकिर नाईक के भडकाऊ भाषणों के वीडियो देखता था । पुलिस की पूछताछ में यह बात सामने आई है । अबू युसूफ ने ९वीं कक्षा तक शिक्षा ली है तथा वह टेलीग्राम एप के द्वारा इस्लामिक स्टेट के प्रमुख लोगों के संपर्क में था । उसने उन्हीं से आत्मघाती आतंकी बनने का प्रशिक्षण लिया था । वह भाग्यनगर से दुबई और वहां से सऊदी अरब गया था । वहां वह कुछ दिनों तक कारागार में भी था । उसकी पत्नी आएशा ने यह सब जानकारी दी है ।